Seelampur Kunal Murder Case Lady Don Zikra Detained BY Police with three others पकड़ी गई सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी; पुलिस ने लेडी डॉन समेत 3 को दबोचा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seelampur Kunal Murder Case Lady Don Zikra Detained BY Police with three others

पकड़ी गई सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी; पुलिस ने लेडी डॉन समेत 3 को दबोचा

  • सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा को पकड़ लिया है। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है। उसके साथ-साथ अन्य तीन लोगों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
पकड़ी गई सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी; पुलिस ने लेडी डॉन समेत 3 को दबोचा

सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा को पकड़ लिया है। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है। उसके साथ-साथ अन्य तीन लोगों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। सीलमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आ रहा था। बताया जा रहा था कि जिकरा और उसके भाई साहिल ने इस काम को मिलकर अंजाम दिया है। जिकरा अब पुलिस की हिरासत में है। वही साहिल भी लगातार पुलिस के संपर्क है।

गुरुवार शाम 7 बजकर 38 मिनट पर कुणाल सीलपुर के जे ब्लॉक में दूध लेने जा रहा था। इसी दौरान उसकी चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या के बाद से इलाके में तनाव पसरा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ कही जाने वाली जिकरा ने ही रची थी। जानकारी के मुताबिर वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी।

सूत्रों ने बताया, वह अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का बदला लेना चाहती थी और उसने अपनी गैंग भी बना ली थी। हाल ही में जिकरा आर्म्स एक्ट में जेल भी गई थी और 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी। वह सीलमपुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। बताया ये भी जा रहा है उसका इलाके के एक लाला नाम के बदमाश से विवाद है।