मालधन में शराब को लेकर महिलाओं का धरना जारी
रामनगर के मालधन में शराब की दुकान के विरोध में महिला एकता मंच का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने शराब माफिया की ताकत पर चिंता जताई और ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने कहा कि शराब दुकानें नहीं खुलने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरFri, 18 April 2025 07:35 PM

रामनगर। मालधन में शराब की दुकान के विरोध में महिला एकता मंच का धरना तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। महिलाओं ने कहा कि शराब माफिया इतने ज्यादा ताकतवर हैं कि नई शराब की दुकानें बंद करने के आदेश के बावजूद भी दुकानें खुली हुई हैं। ग्राम प्रधान प्रशासक पुष्पा देवी ने कहा कि शराब दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। सरकार स्कूल खोले, अस्पताल खोले हम सरकार के साथ हैं। धरने में उपपा नेता सुनील, आनन्दी, कौशल्या, सरस्वती जोशी, पुष्पा, विनीता, सरिता, पुजा, रजनी,गोदुली, सुनीता, सीता आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।