Bhatoi Flyover Completed on Hardoi-Lucknow Road to Alleviate Traffic Congestion हरदोई-लखनऊ हाईवे पर भतोइया फ्लाई ओवर पर यातायात शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBhatoi Flyover Completed on Hardoi-Lucknow Road to Alleviate Traffic Congestion

हरदोई-लखनऊ हाईवे पर भतोइया फ्लाई ओवर पर यातायात शुरू

Lucknow News - हरदोई-लखनऊ रोड पर भतोइया फ्लाई ओवर तैयार हो गया है, जिससे कई गांवों को लाभ होगा। एनएचएआई ने ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया है। इससे जाम और दुर्घटनाओं में कमी आएगी, और राहगीरों को राहत मिलेगी। केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
हरदोई-लखनऊ हाईवे पर भतोइया फ्लाई ओवर पर यातायात शुरू

हरदोई लखनऊ रोड पर भतोइया फ्लाई ओवर बनकर तैयार हो गया है। एनएचएआई ने फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया है। जिससे, भतोइया, दिलावर नगर, कहला, मनकौटी, गोंदा, भीममाखेड़ा, जमुलिया सहित तमाम गांव की आबादी को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार ने लखनऊ-हरदोई मार्ग को वर्ष 2018 में नेशनल हाईवे घोषित किया था। शासन ने पीडब्ल्यूडी को फोर लेन सड़क ट्रांसफर कर दी लेकिन वाहनों की भारी संख्या को देखते हए काकोरी से संडीला तक मुख्य चौराहों पर जाम लगने लगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एनएचएआई ने वर्ष 2021 में लखनऊ से पलिया मार्ग तक नेशनल हाईवे मानक के अनुरूप बनाने की कार्य योजना बनाई। जिसमें दुबग्गा से संडीला बॉर्डर तक 10 फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। जिसके लिए केंद्र से 540 करोड़ जारी हो गए।

दुर्घटनाओं और जाम से मिलेगी राहत

इस मार्ग से हजारों वाहनों का गुजरना प्रतिदिन होता है। अक्सर जाम लगने से लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है। आए दिन राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार होते थे। फ्लाई ओवर बनने से राहगीरों को बहुत राहत होगी और सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।