Fraud Case Woman Files Complaint Over 39 Lakh Partnership Scam in Lucknow पार्टनरशिप का झांसा देकर हड़पे 39 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Woman Files Complaint Over 39 Lakh Partnership Scam in Lucknow

पार्टनरशिप का झांसा देकर हड़पे 39 लाख

Lucknow News - लखनऊ में एक महिला ने पार्टनरशिप के झांसे में आकर 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने बिना बताए महिला के खाते से 13 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए और मुनाफे का हिस्सा भी नहीं दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनरशिप का झांसा देकर हड़पे 39 लाख

लखनऊ। कैसरबाग कोतवाली में महिला ने पार्टनरशिप का झांसा देकर 39 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने बिना बताए खाते से रुपये निकाले और मुनाफे में हिस्सा भी नहीं दिया। कृष्णानगर निवासी भावना के पति अंकुर ने कैसरबाग ख्यालीगंज निवासी राहिल हक के साथ पार्टनरशिप में बाइक का बिजनेस शुरू किया था। पार्टनरशिप में मुख्य रूप से भावना को शामिल किया गया था। पीड़िता के मुताबिक आरोपित राहित ने बिना बताए खाते से करीब 13 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। पार्टनरशिप के वक्त तीन लाख रुपये हर साल मुनाफा देने की बात भी कही थी। भावना के मुताबिक राहिल ने करीब 39 लाख 17 हजार रुपये का हेरफेर किया है। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।