सलाहकार पर कार्रवाई की फाइल दबाए हैं पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष - संघर्ष समिति
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि सलाहकार कंपनी

लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि सलाहकार कंपनी पर कार्रवाई की फाइल पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल दबाए बैठे हैं। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सलाहकार कंपनी के जवाब के बाद उस पर कार्रवाई की संस्तुति की जा चुकी है। शैलेंद्र दुबे ने कहा कि निजीकरण की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। जब सलाहकार कंपनी की नियुक्ति रद की करने की अनुशंसा की जा चुकी है, तब भी उस पर फैसला न लेना भी साजिश का हिस्सा लग रहा है।
उप मुख्यमंत्री समेत अन्य को ज्ञापन
निजीकरण के विरोध में सभाओं और प्रदर्शन का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। वहीं, संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक जय देवी को ज्ञापन दिया गया। सिद्धार्थनगर में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को और गोंडा में राज्यमंत्री संजीव कुमार को ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा प्रदेश अन्य जिलों में कई विधायकों को ज्ञापन सौंपे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।