अटरिया मेले में पहुंच रहे हैं दूरदराज से लोग
नगर के प्राचीन अटरिया मेले में दूरदराज से लोगों के पहुंचने का सिलासिला जारी है। मेले में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। मेले में आने वाले

रुद्रपुर, संवाददाता। नगर के प्राचीन अटरिया मेले में दूरदराज से लोगों के पहुंचने का सिलासिला जारी है। मेले में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मेले में आने वाले लोग मां अटरिया मंदिर में मां के दर्शन कर आशीर्वाद भी ले रहे हैं। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी से मेला शुरू हुआ था। प्रतिदिन सुबह से ही मेले में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शुक्रवार को भी भारी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मेला परिसर में शृंगार सामग्री, खिलौने, घरेलू उपयोग की सामग्री की दुकानों लगी हैं। वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए मेले में झूले लगे हुए हैं। मंदिर कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि पांच अप्रैल को माता का डोला धूमधाम से मंदिर पहुंचा था। उन्होंने कहा कि मेले में शहर के साथ ही दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। लोग माता के दर्शन करके मेले में लगे झूले, मौत का कुंआ, सर्कस देख रहे हैं। मेला में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।