गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 6 विशेष ट्रेनें, देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल
- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन तीन विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में यूपी होते हुए गंतव्य को जाएंगी। यह ट्रेनें भगत की कोठी से दानापुर, आनंद विहार से सीतामढ़ी व आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेंगी।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन तीन विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में यूपी होते हुए गंतव्य को जाएंगी। यह ट्रेनें भगत की कोठी से दानापुर, आनंद विहार से सीतामढ़ी व आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेंगी। ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से दानापुर के बीच 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच चार फेरे लगाएगी। यह 24 अप्रैल की सुबह 7:15 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव लेकर यह 7:20 बजे फतेहपुर-प्रयागराज के रास्ते दानापुर को रवाना होगी। शाम 5:15 बजे यह गंतव्य पहुंचेगी।
वापसी ट्रेन 04814 दानापुर से चलकर 25 अप्रैल की सुबह 9 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुककर यह 9:05 बजे इटावा-टूंडला के रास्ते भगत की कोठी को जाएगी।-ट्रेन नंबर 04098 आनंद विहार से सीतामढ़ी के बीच 22 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। आनंद विहार से चलकर ट्रेन सुबह 10:40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट का ठहरवा लेकर यह प्रयागराज-वाराणसी के रास्ते सीतामढ़ी को रवाना होगी। वहीं सीतामढ़ी से आनंद विहार के बीच ट्रेन 23 अप्रैल से 12 जुलाई के बीच बुधवार व शनिवार को चलेगी।
वापसी ट्रेन नंबर 04097 सीतामढ़ी से चलकर शाम 7:05 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुककर यह आनंद विहार को रवाना होगी।ट्रेन नंबर 04094 आनंद विहार से जोगबनी को 24 अप्रैल से 10 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह शुक्रवार सुबह 7 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुककर लखनऊ-सुल्तानपुर के रास्ते जोगबनी को जाएगी। वहीं वापसी ट्रेन 04093 जोगबनी से शनिवार को चलकर रविवार सुबह दस बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव लेकर यह 10:10 बजे गाजियाबाद के रास्ते आनंदविहार को जाएगी।
इसी क्रम में 04155-04156 प्रयागराज के सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार 21 अप्रैल से 30 जून और उधना से प्रत्येक मंगलवार 22 अप्रैल से एक जुलाई तक संचालित की जायेगी। 09037-09038 उधना से रविवार को 20, 27 अप्रैल और चार, 11, 18, 25 मई के अलावा एक, 8, 15, 22 और 29 जून को चलेगी। बरौनी से इसका संचालन प्रत्येक सोमवार 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19, 26 मई, 2, 9, 16, 23 और 30 जून को होगा।