श्रीरामपुर में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय भवन को भूमि चिह्नित
Deoria News - देवरिया जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में चार नए थाने खोले गए हैं। इनमें बरियारपुर थाना नए भवन में संचालित हो गया है, जबकि अन्य तीन थानों के लिए भवन निर्माण कार्य चल...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में चार नए थाने खाले गए, इसमें बरियारपुर थाना अपने खुद के भवन में अब संचालित होने लगा है। जबकि तीन थानों के लिए भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं। यूपी-बिहार बार्डर के श्रीरामपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय भवन के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अभी टिनशेड में थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी निवास करते हैं। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए पिछले चार वर्षों में चार थाना खोले गए हैं। जिसमें बरियारपुर, महुआडीह, सुरौली व यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित श्रीरामपुर थाना शामिल हैं। इसमें से बरियारपुर थाना नए भवन में संचालित होने लगा है। जबकि महुआडीह में भी भवन तैयार हो गया है। हैंडओवर की तैयारी है। सुरौली थाना का भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अभी यह थाना किराये के भवन में संचालित हो रहा है। श्रीरामपुर थाना के प्रशासनिक भवन का निर्माण चल रहा है। अभी तक यहां आवासीय भवन के लिए भूमि नहीं मिली थी। अब यहां आवासीय भवन के लिए भी भूमि चिन्हित कर ली गई है। पत्रावली जिलाधिकारी के यहां अनुमति के लिए भेजी गई है। प्रशासनिक भवन से 400 से 500 मीटर की दूरी पर आवासीय भवन के लिए चिन्हित की गई है। जल्द ही यहां भवन निर्माण को मंजूरी मिल सकती है।
-------------------------------
गढ़रामपुर पुलिस चौकी के भवन के लिए भी भूमि चिन्हित
तरकुलवा थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर में स्थायी पुलिस चौकी की शासन से मंजूरी मिल गई है। बजट भी पास हो गया है। पहले जो भूमि मिली थी, वह मानक से कम हो गई है। ऐसे में पुन: नए सिरे से भूमि चिन्हित की गई है। अनुमति के लिए डीएम को पत्रावली दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।