Uttar Pradesh Government Launches Project Alankaar to Revamp 4 Aided Colleges with 2 Crore Funding दो करोड़ से होगा देवरिया के 4 एडेड कॉलेजों का कायाकल्प, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh Government Launches Project Alankaar to Revamp 4 Aided Colleges with 2 Crore Funding

दो करोड़ से होगा देवरिया के 4 एडेड कॉलेजों का कायाकल्प

Deoria News - उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले के 4 एडेड कॉलेज के कायाकल्प के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें 75% राशि सरकार और 25% कॉलेज प्रशासन द्वारा दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 19 April 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
दो करोड़ से होगा देवरिया के 4 एडेड कॉलेजों का कायाकल्प

रामपुर कारखाना, सैयद अतहर हुसैन। शासन ने जिले के 4 एडेड कॉलेज का प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत चयन किया है। योजना के अंतर्गत चारों कॉलेज को मिलाकर 2 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें से 75% धनराशि शासन तो 25% की धनराशि कॉलेज प्रशासन को वहन करना होगा। शासन ने योजना के तहत स्वीकृत कॉलेजों को पहला किस्त अवमुक्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडेड कॉलेजों का कायाकल्प करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू किया है। सरकार एडेड कॉलेजों का कायाकल्प करना चाहती है। जिले के कई एडेड कॉलेज की हालत खस्ता है। शिक्षण कक्ष की बात तो दूर कहीं-कहीं तो प्रधानाचार्य कक्ष भी व्यवस्थित नहीं है। प्रदेश सरकार खस्ता हाल पड़े एडेड कॉलेज की हालात सही करने के लिए योजना के तहत धनराशि दे रही है। वर्ष 2022 में शुरू हुई योजना के तहत सत्र 2025-26 में जिले के चार एडेड इंटर कॉलेजों का चयन किया गया है। प्रोजेक्ट अलंकार योजना में स्वीकृत धनराशि का 75% भाग सरकार देगी तो वहीं 25% भाग कॉलेज प्रशासन को वहन करना होगा। योजना में चयन होने से चारों कॉलेज का पूरी तरह कायाकल्प हो जाएगा कॉलेज प्रशासन बच्चों की सुविधा अनुसार वाई-फाई और ओपन जिम भी इस योजना के तहत बन सकते हैं।

इन कॉलेजों को स्वीकृत हुई धनराशि

शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज बसंतपुर धूसी-3,99,169

अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज डुमरी रामपुर कारखाना-61,06,702

फील्ड मार्शल जनरल मानिक शा इंटर कॉलेज नौतन हथियागढ़ -66,66,667

अशोक इंटर कॉलेज बरपार -26,15,279

योजना के अंतर्गत यह कार्य कराएगा कॉलेज प्रशासन

प्रोजेक्ट अलंकार योजना में चयनित कॉलेजों को अपनी सुविधा अनुसार बहुत से काम करा सकता है। इस योजना के तहत शिक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, वाई-फाई, फर्नीचर, खेल के मैदान का सुंदरीकरण, ओपन जिम, बहुउद्देशीय हाल, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, व्यावसायिक शिक्षा कक्ष, बैंड एवं साउंड-सिस्टम, सोलर सिस्टम और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कराई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।