तीन हत्याकांड का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश तो कर दिया, लेकिन दो महिला समेत तीन लोगों की हुई हत्या के पर्दाफाश की राह पुलिस के लिए आसान नहीं दिख रहा है। एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमें तो लगी, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। एक महिला की हत्या के पर्दाफाश तो दूर, महिला के शव की शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है। हालांकि जिम्मेदार अधिकार जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं।
------------------------------
एक नंबर: लार उपनगर के कोईरी टोला निवासी घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी का 13 नवंबर 2024 को उस समय हत्या कर आभूषण व नकदी लूट लिया गया, जब वह घर पर अकेली थीं। इस मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज किया, लेकिन अभी तक इस घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है। घटना का पर्दाफाश न होने से परिवार के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
---------------------------
दो नंबर:--भाटपाररानी थाना क्षेत्र के भाटपाररानी-भिंगारी मार्ग पर पकड़ी बाबू के समीप 26 दिसंबर को अधजली महिला की लाश मिली थी। इस मामले में एसओजी समेत तीन टीमों का एसपी ने गठन किया, इस घटना का पर्दाफाश तो दूर, अभी तक महिला के शव के शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है। यह भी मामला अब ठंडे बस्ते में जा रहा है।
------------------------
तीन नंबर:: सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान 5 अप्रैल की रात कीर्तन गाने देवरिया नगर पालिका गए थे। कीर्तन गाने के बाद देर रात वह लौट रहे थे। सुरौली थाना क्षेत्र के ही धमऊर परशुराम के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। एसओजी समेत तीन टीमों को पर्दाफाश की जिम्मेदारी भी दी गई, लेकिन अभी तक इसका पर्दाफाश नहीं हो सका है।
---------------------------
घटनाओं के पर्दाफाश के लिए टीमें लगी हैं। सुरौली थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एसओजी कार्य कर रही हैं। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
सुनील कुमार सिंह, एएसपी, देवरिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।