पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का केस
Deoria News - देवरिया में सदर कोतवाली पुलिस ने एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता स्वामीनाथ प्रसाद ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट की और...

देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर भरत राय निवासी स्वामीनाथ प्रसाद का आरोप है कि पड़ोसी मुन्ना यादव, यशोदा देवी पत्नी मुन्ना यादव, सोनमती पत्नी परमहंस यादव आपस में एक राय होकर सांठगांठ कर एक गृहस्थी राशन कार्ड सोनमती यादव के नाम से आठ वर्ष पहले बना लिया। पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड नहीं बनने देता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव का आपराधिक इतिहास है। मुन्ना यादव के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है, मुन्ना यादव की मां सोनमती देवी पारिवारिक पेंशन उठाती है, जबकि सोनमती के पति कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। इसकी शिकायत मेरे द्वारा डीएम की गई तो जांच हुई और राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया। लेकिन मुन्ना यादव व सोनमती, यशोदा देवी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। 25 अक्टूबर 2024 को कचहरी गेट पर मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहा था, इस बीच मुन्ना यादव ने मारपीटा और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस मुन्ना यादव व यशोदा देवी के विरुद्ध केस दर्ज किया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।