Police Investigation Ongoing in Deoria Robbery Case Involving 70 000 Cash and Laptop फाइनेंस कर्मचारी से लूट : कोतवाली पहुंची एसओजी, कुछ संदिग्धों की ली जानकारी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Investigation Ongoing in Deoria Robbery Case Involving 70 000 Cash and Laptop

फाइनेंस कर्मचारी से लूट : कोतवाली पहुंची एसओजी, कुछ संदिग्धों की ली जानकारी

Deoria News - देवरिया में बाइक सवार बदमाशों ने 70 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। नवागत एसओजी प्रभारी ने सदर कोतवाली में जानकारी ली। तीन टीमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 19 April 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कर्मचारी से लूट : कोतवाली पहुंची एसओजी, कुछ संदिग्धों की ली जानकारी

देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के सेंटर चौराहे के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना को दिए गए अंजाम के मामले में चार दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। शुक्रवार को नवागत एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ सदर कोतवाली पहुंचे और सदर कोतवाल से घटना से जुड़ी जानकारी ली। घटना में कुछ संदिग्ध माने जा रहे बदमाशों का लोकेशन व अन्य तरह की भी जानकारी ली। पुलिस अधिकारी जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं।

गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमहार माफी के रहने वाले अमितेश कुमार गुप्ता शहर के भुजौली कालोनी स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्य करते हैं और स्वयं सहायता समूह का पैसा वसूलने का कार्य करते हैं। मंगलवार को वह बाइक से वसूली करने के लिए गए थे। वसूली करने के बाद वह दोपहर को वह अपने कार्यालय लौट रहे थे, अभी सेंटर चौराहे के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और असलहा लगाकर उनके पास मौजूद 70 हजार रुपये नकद, लैपटाप, ई-पास मशीन समेत अन्य सामान भी लूट लिया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के पर्दाफाश को तीन टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। नवागत एसओजी प्रभारी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ दोपहर को सदर कोतवाली पहुंचे और सदर कोतवाल दिलीप सिंह मुलाकात की। साथ ही घटना से जुड़ी जानकारी ली। इस घटना में पुलिस ने कुछ लोगों संदिग्ध माना है, उनके काल डिटेल व सीसी फुटेज भी खंगाले गए। हालांकि पुलिस के पास अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सके हैं। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।