after amitabh this building in prayagraj named after his father harivansh rai bachchan name of science council changed अमिताभ के बाद पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम हुआ प्रयागराज का यह भवन, विज्ञान परिषद का बदला नाम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after amitabh this building in prayagraj named after his father harivansh rai bachchan name of science council changed

अमिताभ के बाद पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम हुआ प्रयागराज का यह भवन, विज्ञान परिषद का बदला नाम

  • अब विज्ञान परिषद को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के पूर्व प्रोफेसर और प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन सांस्कृतिक केंद्र के नाम से जाना जा रहा है। प्रो. हरिवंश राय बच्चन सांस्कृतिक केंद्र (पूर्व में विज्ञान परिषद) परिसर स्थित एनएक्सी है। इसमें एक गेस्ट हाउस (अतिथि भवन) का भी निर्माण कराया गया है।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजSat, 19 April 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ के बाद पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम हुआ प्रयागराज का यह भवन, विज्ञान परिषद का बदला नाम

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन का प्रयागराज से गहरा रिश्ता है। यहां उनका जन्म हुआ और बचपन गुजरा। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ठेठ इलाहाबादी थे। पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अमिताभ और हर‍िवंश राय बच्‍चन से शहर के रिश्‍ते को अब एक नया मुकाम दिया है। विश्‍वविद्यालय ने अपने विज्ञान परिषद का नाम महान कवि और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रख दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय से शैक्षणिक और सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध बनाने में बल मिलेगा। अब विज्ञान परिषद को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के पूर्व प्रोफेसर और प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन सांस्कृतिक केंद्र के नाम से जाना जा रहा है। प्रो. हरिवंश राय बच्चन सांस्कृतिक केंद्र (पूर्व में विज्ञान परिषद) परिसर स्थित एक एनएक्सी है। जिसमें एक गेस्ट हाउस (अतिथि भवन) का भी निर्माण कराया गया है। उसका नाम भी हरिवंश राय बच्चन के नाम से रखा गया है। विज्ञान परिषद में जहां कभी विज्ञान की चर्चा होती थी अब वहां साकित्य की बातें होंगी। प्रयागराज शहर में इससे पहले सिने स्‍टॉर अमिताभ बच्चन के नाम पर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पहले से है। अब पिता के नाम पर भी शहर में परिसर हो गया है।

ये भी पढ़ें:बूढ़े शेख से शादी से इनकार पर घरवालों ने दी लड़की को सजा, पिता-मामा ने किया रेप

विज्ञान परिषद की 1913 में हुई थी स्थापना

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का विज्ञान परिषद एक ऐतिहासिक संस्था है जो विज्ञान जनव्यापीकरण के क्षेत्र में कार्य करती है और इसकी स्थापना 1913 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में वैज्ञानिक विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना है। कालांतर में विज्ञान परिषद इसका उपयोग वाणिज्यिक गतिविधि में करने लगा था। इस कारण विश्वविद्यालय ने कानूनी लड़ाई लड़कर इस तीन मंजिला भवन को पुनः अपने नियंत्रण में लिया है। अब इविवि इस भवन को शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधि में उपयोग करेगा।

ये भी पढ़ें:फास्ट फूड में सोया सॉस-अजीनोमोटो से लिवर हो रहा बीमार, बचने के लिए करें ये काम

अमिताभ बच्चन के नाम पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

प्रयागराज शहर में अमिताभ बच्चन के नाम पर एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जो शहर के युवाओं के लिए खेल के अवसर प्रदान कर रहा है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद कर रहा है। इससे इलाहाबाद विश्वविद्यालय और प्रयागराज शहर की सांस्कृतिक और खेल विरासत को बढ़ावा मिल रहा है।