सऊदी के बूढ़े शेख से शादी करने से इनकार पर घरवालों ने दी लड़की को सजा, पिता-मामा ने किया रेप
- पिता-मामा ने 2 लाख रुपये में बूढ़े शेख से युवती की शादी कराने का सौदा तय किया था। एतराज पर इन लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। ऐसा आरोप युवती का है। शुक्रवार की देर शाम संतकबीरनगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसके पिता- मामा पर दुष्कर्म और अन्य चार पर धमकाने का केस दर्ज किया।

यूपी के संतकबीरनगर सऊदी अरब के बूढ़े शेख से युवती शादी करने को तैयार नहीं हुई तो उसके पिता और मामा ने उसकी अस्मत लूट ली। पिता-मामा ने दो लाख रुपये में बूढ़े शेख से लड़की की शादी कराने का सौदा तय किया था। एतराज पर लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। ऐसा आरोप युवती का है। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसके पिता- मामा पर दुष्कर्म और अन्य चार पर धमकाने का केस दर्ज किया।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित लड़की का आरोप है कि करीब दो साल पहले रात में अचानक उसकी नींद खुली तो सुनी की पिता उसकी मां से कह रहे थे कि सऊदी अरब का शेख बूढ़ा भले है, लेकिन दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है। सुबह उसके ऐतराज करने पर मां-बाप ने बहुत डांटा-फटकारा। आरोप है कि शाम को उसके मामा आए और बोले कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे। किसी तरह से बचने के लिए वह घर छोड़कर चली गई तो पिता ने उसके बारे में गलत-गलत दरखास्त थाने पर दे दिया।
23 जुलाई 2024 को सोते समय रात करीब एक बजे मामा कमरे में घुस आए और जबरिया उससे रेप किया। उसने रो-रो कर अपनी मां से आप बीती बताई तो उन्होंने पिता से कहा। जिस पर पिता ने मां को दूध लाने के लिए भेज दिया। मां के जाते ही पिता ने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। थाना पुलिस में कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। जरिए रजिस्ट्री एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
सीओ अजीत चौहान ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता और मामा पर दुष्कर्म और मां समेत चार अन्य पर धमकाने आदि का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।