Youth died drinking alcohol in Darbhanga brother said friend mixed poison in liquor दरभंगा में शराब पीने के बाद युवक की मौत, भाई बोला- दोस्त ने दारू में जहर मिलाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth died drinking alcohol in Darbhanga brother said friend mixed poison in liquor

दरभंगा में शराब पीने के बाद युवक की मौत, भाई बोला- दोस्त ने दारू में जहर मिलाया

दरभंगा के घनश्यामपुर में एक युवक की शुक्रवार को शराब पीने के बाद मौत हो गई। घर वालों ने उसके दोस्त पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाSat, 19 April 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा में शराब पीने के बाद युवक की मौत, भाई बोला- दोस्त ने दारू में जहर मिलाया

शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में एक युवक की शराब पीने के बाद मौत हो गई। युवक घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की लगमा पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। उसका नाम रवींद्र यादव (25) था। जहरीली शराब के सेवन से उसकी जान जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, उसके भाई ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले रवींद्र के दोस्त ने शराब में जहर मिलाकर पिला दिया, इसके उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के बड़े भाई विद्यानंद यादव ने बताया कि रवींद्र पहले बिहार से बाहर रहकर काम करता था। घर लौटने के बाद उसकी पड़ोस के एक युवक से गहरी दोस्ती हो गई। उन्होंने कहा कि वह आवारा किस्म का युवक है, परिवार के लोग रवींद्र को बार-बार उससे दूर रहने के लिए कहते थे। इसके बावजूद वह मानने को तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें:जहां जहरीली शराब से 50 मौत हुई, वहां के थाने में ही पुलिस वाले पार्टी करते मिले

विद्यानंद ने आरोप लगाया कि उनका भाई बीते 4 दिनों से घर से बाहर था। शुक्रवार सुबह जब वह घर लौटा तो बार-बार उल्टियां करने लगा। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए उसे किरतपुर पीएचसी ले गए। वहां से उसे दरभंगा स्थित डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:दरभंगा में जहरीली शराब से मौत? मृतक की पत्नी बोली- पीने से बिगड़ी थी तबीयत

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि हत्या की सूचना उन्हें नहीं मिली है। अगर आवेदन मिलता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, रवींद्र की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।