Deoria Municipality to Beautify Ponds and Construct Open Gym 49 लाख खर्च कर पगरा व रामपुर खुर्द पोखरे का होगा सौंदर्यीकरण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Municipality to Beautify Ponds and Construct Open Gym

49 लाख खर्च कर पगरा व रामपुर खुर्द पोखरे का होगा सौंदर्यीकरण

Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद वार्ड नं. 17 में दो पोखरों का 49 लाख रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण करेगा। काली मंदिर परिसर और छठ घाट के पोखरों का निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही शहर के स्टेडियम के पास ओपेन जिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 19 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
49 लाख खर्च कर पगरा व रामपुर खुर्द पोखरे का होगा सौंदर्यीकरण

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड नं.17 स्थित दो पोखरों का 49 लाख रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने पिछले दिनों इन दोनों पोखरों का निरीक्षण किया। नपाध्यक्ष ने अवर अभियंता को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। नगर पालिका के वार्ड नं. 17 पगरा उर्फ परसिया में काली मंदिर परिसर स्थित पोखरे के एवं रामपुर खुर्द स्थित छठ घाट के पोखरे का सौंदर्यीकरण के लिए कवायद शुरू की गई है। नपाध्यक्ष व ईओ ने इन दोनों पोखरों का बुधवार को निरीक्षण किया। इन दोनों पोखरों पर छठ घाट के साथ देवी- देवताओं के मंदिर भी हैं। पोखरों का सौदर्यीकरण होने से पोखरे की सुंदरता बढ़ने के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पोखरे के किनारे पाथे वे का निर्माण कराया जाएगा, वहीं एक्सरसाईज के लिए मशीनें भी लगाई जाएंगी। जिससे लोग सुबह टहलने के साथ ही व्यायाम भी कर सकेंगे। साथ ही त्योहारों पर विशेष आयोजन भी किए जा सकेंगे। वहीं पोखरे के सौंदर्यीकरण होने से छठ पर्व पर महिलाओं को काफी सुविधाएं भी मिलेगी। ईओ व नपाध्यक्ष ने इन दोनों पोखरे का निरीक्षण करने के साथ अवर अभियंता को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। इन पोखरों के सौदर्यीकरण के लिए नगर पालिका द्वारा जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

------------------

स्टेडियम के पास फुटपाथ पर बनेगा ओपेन जिम

नगर पालिका द्वारा शहर में ओपेन जीम के लिए कवायद शुरू की गई है। शहर के रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम के पास फुटपाथ पर ओपेन जिम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण किया है। फुटपाथ पर ओपेन जिम के निर्माण होने से मार्निंग वाक करने आने वाले लोग जिम करके अपनी सेहत में सुधार ला सकेंगे। ओपेन जिम के लिए भी जल्द ही नगर पालिका द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

-------------------

पगरा में पोखरे का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही पाथ-वे का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही एक्सरसाईज के लिए मशीनें भी लगाई जाएगी। वहीं रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम के गेट के पास फुटपाथ के किनारे ओपेन जिम के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

अलका सिंह, अध्यक्ष्, नगर पालिका परिषद, देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।