Deoria Municipality Fails to Remove Encroachments on Medical College Road निर्देश का नहीं दिख रहा असर, सड़क की पटरी पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Municipality Fails to Remove Encroachments on Medical College Road

निर्देश का नहीं दिख रहा असर, सड़क की पटरी पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा

Deoria News - देवरिया में नगर पालिका के निर्देशों का अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। मेडिकल कालेज रोड पर दुकानदार सड़क की पटरियों पर कब्जा कर दुकानें सजा रहे हैं। 11 अप्रैल को बैठक में अतिक्रमण हटाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 19 April 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
निर्देश का नहीं दिख रहा असर, सड़क की पटरी पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका द्वारा दिए गए निर्देश का असर शहर के मेडिकल कालेज रोड स्थित अतिक्रमणकारियों पर नही दिख रहा है। अतिक्रमणकारी सड़क की दोनों पटरियों पर कब्जा कर अपनी दुकानें सजा रहे हैं। हालांकि 11 अप्रैल को बैठक कर फुटपाथ विक्रेताओं को 15 अप्रैल तक हर हाल में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था। शहर में अधिकांश जगहों पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर फुटपाथ विक्रेता व ठेले- खोमचे वाले अपनी दुकानें सजा रहे हैं। जिससे आए दिन जाम जैसी स्थिति कहीं न कहीं उत्पन्न हो रही है। वहीं सड़क किनारे नाले के उपर भी शहर के कई जगहों पर फुटपाथ विक्रेता अपनी अस्थाई दुकानें सजा रहे हैं। जिससे नाले की सफाई करने में पालिका के सफाई कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए 11 अप्रैल को रेहड़ी-पटरी व फुटपाथ विक्रेताओं के साथ बैठक कर एसडीएम व नपाध्यक्ष ने मेडिकल कालेज रोड पर हुए अतिक्रमण को 15 अप्रैल तक हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन उस आदेश का कोई खास असर अतिक्रमणकारियों पर नही दिख रहा है, सड़क की दोनों पटरियों पर अभी भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, अतिक्रमणकारी बकायदा अपनी दुकानों को सड़क की पटरियों पर सजा रहे हैं।

-----------------------

पोस्टमार्टम रोड से हटी हैं कुछ दुकाने

नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की शाम को पोस्टमार्टम रोड पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद गुरूवार को कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क की पटरियों से हटा लीं। वहीं अन्य दुकानें अभी भी सड़क किनारे पटरियों पर चल रही हैं। जबकि शुक्रवार को सड़क किनारे कुछ दुकानें बंद नजर आईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।