chamoli road accident uttarakhand 13 people died in three acccidnet in week what is plan to prevent 1 हफ्ते में चमोली सहित 3 रोड एक्सीडेंट में 13 की गई जान, उत्तराखंड में हादसों को रोकने का क्या प्लान?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़chamoli road accident uttarakhand 13 people died in three acccidnet in week what is plan to prevent

1 हफ्ते में चमोली सहित 3 रोड एक्सीडेंट में 13 की गई जान, उत्तराखंड में हादसों को रोकने का क्या प्लान?

  • सीओ ने बताया कि पांच मृतकों में से दो की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र लालू व 50 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में हुई। शेष तीन की पहचान अभी नहीं हुई है। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में तेज आंधी-बारिश के बीच हादसा हुआ।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
1 हफ्ते में चमोली सहित 3 रोड एक्सीडेंट में 13 की गई जान, उत्तराखंड में हादसों को रोकने का क्या प्लान?

उत्तराखंड में रोड एक्सीडेंट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड में टिहरी, चमोली सहित तीन जिलों में पिछले एक हफ्ते में हुए तीन रोड एक्सीडेंट में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उत्तराखंड में रोड एक्सीडेंट के लिहाज से यह हफ्ता काफी दर्दनाक साबित हुआ है।

गत 14 अप्रैल को डामटा (उत्तरकाशी) के पास एक यूटीलिटी खाई में गिर गई थी। उसमें देहरादून के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 12 अप्रैल को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भल्ले गांव के पास कार अलकनंदा में गिरी गई।

उस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई थी। चमोली जिले में शुक्रवार को फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में पांच लोगों की जान ले ली। हालांकि, धामी सरकार की ओर से रोड सेफ्टी पर विशेषतौर से ध्यान दिया गया है।

सरकार की ओर से नेशनल व स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर वहां साइन बोर्ड लगाने के सख्त से सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। सड़क हादसों पर लगाम लगाने को परिवहन विभाग, पुलिस सहित प्रशासन ने भी कमर कसी हुई है।

चमोली के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात बारात की कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने खराब मौसम के बीच बमुश्किल शवों को खाई से बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक दो मृतकों की ही शिनाख्त हो पाई थी।

सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक बारात में शामिल पांच लोग कार से चमोली के मंगलौरी गांव से निजमूला के पगना गांव जा रहे थे। इस बीच बिरही से 10 किमी आगे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना पर चमोली थाने से पुलिस मौके को रवाना हुई। बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य चुनौतीपूर्ण रहा। कार सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे बिरही गंगा में गिरी थी। खड़ी चट्टान होने से शव को बड़ी मुश्किल से सड़क तक लाया गया।

सीओ ने बताया कि पांच मृतकों में से दो की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र लालू व 50 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में हुई। शेष तीन की पहचान अभी नहीं हुई है। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में तेज आंधी-बारिश के बीच हादसा हुआ।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने फोन पर अधिकारियों से अपडेट लिया और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।