UBSE UK Board Result 2025 live updates: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो रहा है। रिजल्ट का लिंक ubse.uk.gov.in , uaresults.nic.in व लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी उपलब्ध है। आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लास सेलेक्ट करके नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान के इस लिंक पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। -https://www.livehindustan.com/career/results/uttrakhand-board-result अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को वेबसाइट परअपना रोल नंबर, डेटऑफ बर्थ रजिस्ट्रेशन डालना होगा। आपको बता दें कि यूके बोर्ड के नतीजे अभी ऑनलाइन मिलेंगे, जो प्रोविजनल मार्क्सशीट होगी। इसके बाद आप स्कूल जाकर अपनी ओरिजनल मार्क्सशीट ले सकेंगे। यूबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। जो एक या दो विषय पास नहीं कर पाते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए बोर्ड मुख्य परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद विस्तृत जानकारी जारी करेगा।
19 Apr 2025, 07:27:09 AM IST
UBSE UK Board Result 2025 live updates: कब शुरु हुआ था उत्तराखंड बोर्ड का मूल्यांकन कार्य
UBSE UK Board Result 2025 live updates: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए हाईस्कूल में 113688 व इंटरमीडिएट में 109699 विद्यार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। दोनों ही कक्षाओं में 223387 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा के लिए 1245 केंद्र बनाए गए थे। 11 मार्च को परीक्षाएं समाप्त होते ही मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया था
18 Apr 2025, 12:19:53 PM IST
UBSE UK Board Result 2025 live updates: पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड में कितने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
UBSE UK Board Result 2025 live updates: पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 2024 में जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कुल 94,768 छात्र यूबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और लगभग 1,16,379 छात्र कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
18 Apr 2025, 11:38:27 AM IST
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live :कल किस समय आएंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live : उत्तराखंड बोर्ड ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं।
18 Apr 2025, 09:18:55 AM IST
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live :कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live : उत्तराखंड 10वीं और 12वीं के परिणाम अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर नीचे दिए गए यूआरएल को टाइप करके भी आप परिणाम देख सकेंगे। इससे पहले आप इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर लें,तो आपको एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट कल मिल जाएगा। https://www.livehindustan.com/career/results/uttrakhand-board-result
18 Apr 2025, 09:16:40 AM IST
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live : कौन थे 12वीं के स्टेट टॉपर्स
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live : पिछले साल बोर्ड ऑफिस में शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने रिजल्ट की घोषणा की। पिछले साल 2023-24 में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 फीसदी रहा था। विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पियूष खोलिया और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 97.60% अंक प्राप्त कर एक साथ प्रदेश में टॉप किया था। दोनों को 500 में से 488 अंक मिले थे।
18 Apr 2025, 08:55:05 AM IST
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live : कौन थे पिछले साल के हाईस्कूल के टॉपर्स
UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 live : पिछले साल यूबीएसई हाई स्कूल में शिवम मलेथा ने 498/500 कुल 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया था। इसके बाद श्रेष्ठता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं आयुष ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक लाकर स्थान प्राप्त किया है।