परिणीति के 'सेंसेशंस' के दीवाने हुए राघव चाड्ढ़ा, बना डाला रोमांटिक वीडियो, देखते ही पत्नी ने किया कमेंट
- राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील वीडियो शेयर किया है। ये रील उन्होंने अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के ट्रेंडिंग रील, जो उनकी फिल्म 'हंसी तो फंसी' के सेंसेशंस वाले डायलॉग पर बनाया है। इसमें राघव और परिणीति की खूबसूरत तस्वीरें नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। अपने करियर में परिणीति ने कई शानदार फिल्में दी हैं। साल 2014 में आई परिणीति की फिल्म 'हंसी तो फंसी' का एक मजेदार डायलॉग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। इस वायरल वीडियो में 'हंसी तो फंसी' के एक सीन में कहती हैं, 'मेरे बॉडी में सेंसेशंस होते हैं, ये पिल्स उनको कंट्रोल करते हैं।' इसी पर लोग अब धड़ल्ले से रील बना रहे हैं। ऐसे में अब परिणीति के पति राघव चड्ढा पर भी उनके इसी डायलॉग का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है। पत्नी परिणीति के इसी वायरल राघव ने भी मजेदार रील बना डाला है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
राघव पर चढ़ा पत्नी के डायलॉग का खुमार
दरअसल, राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील वीडियो शेयर किया है। ये रील उन्होंने अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के ट्रेंडिंग रील, जो उनकी फिल्म 'हंसी तो फंसी' के सेंसेशंस वाले डायलॉग पर बनाया है। इसमें राघव और परिणीति की खूबसूरत तस्वीरें नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। इस रील में राघव और परिणीति की हनीमून ट्रिप, वेकेशन, करवा चौथ सेलिब्रेशन, विंबलडन आउटिंग और कई सारी तस्वीरें शामिल हैं। वहीं, वायरल रील के ऑडियो के साथ ये तस्वीरें भी खूब मैच हो रही हैं।
परिणीति ने किया कमेंट
इस रील को शेयर करते हुए कैप्शन में राघव ने लिखा, 'उनका डायलॉग वायरल हो गया। हर कोई उत्साहित है और मुझे FOMO हो गया है।' ऐसे में पति राघव चड्ढा के इस वीडियो पर परिणीति चोपड़ा कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए परिणीति ने लिखा, 'सारे सेंसेशंस में से ये बेस्ट है रागाई।' फैंस भी राघव के इस रील को बाकी लोगों से बेस्ट बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।