पापा आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी संग वायरल हुई जुनैद की तस्वीर, इस अंदाज में पोज देते आए नजर
- आमिर खान ने अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया था। इसी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर को तीसरी बार प्यार हुआ है। एक्टर ने अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया था। इसी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब आमिर और गौरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गौरी, आमिर के बेटे जुनैद खान के पोज देती नजर आ रही हैं।
आमिर-गौरी की नई तस्वीर आई सामने
दरअसल, आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की तस्वीर को शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शिने ने अपने इंस्टाग्राम शेयर की है। सोफी के शेयर करते ही ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इसमें आमिर और गौरी के साथ जुनैद खान भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आमिर ने ग्रे कलर का कुर्ता और ब्लू जीन्स पहने दिख रहे हैं। वहीं, गौरी ने व्हाइट कलर का कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट कैरी किया, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं।

पिता की गर्लफ्रेंड के साथ पोज देते दिखे जुनैद
तस्वीर में जुनैद खान भी अपने पापा आमिर और गौरी के साथ पोज देते हुए एक प्यारी सी स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जुनैद ब्लैक टीशर्ट और बेज पैंट पहने कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। एक ही फ्रेम में सारे लोग काफी अच्छे दिख रहे हैं। वहीं, पिंक टीशर्ट और व्हाइट पैंट में शिखर धवन और क को-ऑर्ड सेट में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शिने बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।