Nick Jonas tells he fell in love with Priyanka chopra pretty soon after meeting talks about malti karate class निक जोनस को प्रियंका चोपड़ा से तुरंत हो गया था प्यार, बताया कब लगा उनसे ही शादी करनी है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNick Jonas tells he fell in love with Priyanka chopra pretty soon after meeting talks about malti karate class

निक जोनस को प्रियंका चोपड़ा से तुरंत हो गया था प्यार, बताया कब लगा उनसे ही शादी करनी है

निक जोनस प्रियंका चोपड़ा से मिले तो उन्हें लगने लगा था कि उनसे ही शादी करनी है। एक साल दोस्त रहने के बाद जैसे ही प्यार हुआ दोनों ने फटाफट शादी कर ली। निक ने अब पुराने दिनों को याद किया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
निक जोनस को प्रियंका चोपड़ा से तुरंत हो गया था प्यार, बताया कब लगा उनसे ही शादी करनी है

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के रोमांस की खबरों को लोग जब तक अफवाह समझते तब तक दोनों की शादी होने लगी थी। मेट गाला में जब दोनों के फोटोज वायरल हुए तो किसी ने सोचा नहीं था कि निक एक दिन इंडिया के 'जीजू' बन जाएंगे। अब एक इंटरव्यू के दौरान निक ने बताया कि प्रियंका से मिलकर समझ आ गया था कि साथी की तलाश पूरी हुई। उन्हें कुछ ही वक्त में हमारी 'देसी गर्ल' से प्यार हो गया था।

झटपट प्यार और शादी

केली और मार्क के शो में निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और अपनी बेटी के बारे में बात की। निक से पूछा गया कि उन्हें कब लगा कि प्रियंका वही लड़की हैं जिसकी उन्हें तलाश थी? इस पर निक ने जवाब दिया, 'बहुत जल्द ही।' निक ने बताया कि रोमांटिक फीलिंग आने से पहले दोनों दोस्त थे। वह बताते हैं, 'उन शुरुआती दिनों में हम बातें करते थे, वह साथ में घर भी आईं और जैसे ही हमने डेट करना शुरू किया, इसके दो महीने बाद ही हमारी इंगेजमेंट हो गई और अगले तीन से चार महीने बाद शादी।'

कराटे सीख रही है मालती

निक ने अपनी बेटी मालती मैरी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह तीन साल की होने वाली है और जब सॉकर नहीं खेल रही होती तब कराटे सीखती है। निक ने बताया कि उनकी बेटी न्यूयॉर्क में नर्सरी स्कूल भी जाने लगी है। निक ने बताया कि मालती का छोटा सा फ्रेंड सर्कल भी बन गया है। निक बताते हैं कि मालती को सॉकर से ज्यादा कराटे पसंद है। वह कराटे के आउटफिट पहनकर हाइ-या बोलती है तो बहुत अच्छा लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।