झनक में हिबा नवाब की जगह लेगी ये TV एक्ट्रेस? 'कसौटी जिंदगी की 2' में आ चुकी हैं नजर
स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आने के बाद शो की मेन कास्ट सीरियल को अलविदा कहेगी। हिबा नवाब ने कंफर्म किया है को वि शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। उनको एक्ट्रेस एरिका फर्नान्डिज रिप्लेस कर सकती हैं।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल के लीप को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं। सीरियल में 20 साल के लीप के बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदलने वाली है। शो में झनक का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस हिबा नवाब ने शो छोड़ने की बात को कंफर्म किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अब मेन लीड में एरिका फर्नान्डिज नजर आ सकती हैं। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस रिया शर्मा भी झनक शो का हिस्सा हो सकती हैं।
कौन होगी शो की नई लीड?
indiaforums.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिका हिबा नवाब को शो में मेन लीड के लिए रिप्लेस करेंगी। वो सेट पर मॉक टेस्ट के लिए पहुंची थीं। इसके अलावा, एक्ट्रेस रिया शर्मा को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।
अर्शी और अनिरुद्ध भी कहेंगे शो को अलविदा
सूत्रों की मानें तो अगर सब ठीक रहता है तो एरिका और रिया दोनों झनक शो का हिस्सा होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले कृषाल आहूजा, अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा भी शो को अलविदा कहेंगी।
झनक सीरियल की मौजूदा स्टोरीलाइन की बात करें तो शो में अभी 5 साल का लीप आया है। अब शो में 20 साल के लीप की तैयारी है। शो की टीआरपी की बात करें तो शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। इस हफ्ते की लिस्ट में झनक 10वें नंबर पर था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।