शाहरुख खान संग रोमांस कर चुकी ये हसीना 'किंग' में बनेगी सुहाना की मां, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप
फैंस पहली बार 'किंग' में शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना को एक साथ फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब इस शाहरुख की फिल्म को लेकर जो खबर सामने आई है उसे सुनकर यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे।

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी "किंग" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में फैंस भी "किंग" से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी को जानने के लिए बेताब हैं। यही नहीं फैंस पहली बार फिल्म में शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना को एक साथ फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब इस शाहरुख की फिल्म को लेकर जो खबर सामने आई है उसे सुनकर यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे। शाहरुख संग 20s कई फिल्मों में रोमांस कर चुकी एक हसीना की एंट्री "किंग" में हुई है। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस हसीना की हुई "किंग" में एंट्री
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म "किंग" में किसी और की नहीं, बल्कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एंट्री हो गई है। रानी "किंग" में सुहाना खान की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में रानी का कैमियो है यानी उनके सीन बहुत ही कम होंगे। लेकिन रानी की एंट्री ही फिल्म में जान डाल देगी।
फिल्म में होगा एक इमोशनल पार्ट
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में एक बेहद इमोशनल पार्ट होगा। वहीं, रानी को सिर्फ 5 दिन की शूटिंग करनी होगी। रानी से जब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसके लिए रानी से बात की तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी। किंग में काम करने के लिए रानी तभी तैयार हो गई थी। रानी को उनका रोल काफी पसंद आया, इसलिए वो मना नहीं कर पाईं। बता दें कि शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना जैसी फिल्मों में काम किया है। ऐसे में दोनों को सालों बाद एक साथ फिर देखना फैंस के लिए बेहद एक्साइटिंग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।