Saif Ali Khan s Hum Tum Rejected By Aamir Khan Hrithik Roshan and Vivek Oberoi Reveals Kunal Kohli 'हम तुम' के लिए सैफ अली खान नहीं थे पहली पसंद, आमिर समेत तीन स्टार्स ने रिजेक्ट की थी फिल्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan s Hum Tum Rejected By Aamir Khan Hrithik Roshan and Vivek Oberoi Reveals Kunal Kohli

'हम तुम' के लिए सैफ अली खान नहीं थे पहली पसंद, आमिर समेत तीन स्टार्स ने रिजेक्ट की थी फिल्म

सैफ अली खान की फिल्म हम तुम उनके करियर की एक अहम फिल्म मानी जाती है। पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए सैफ अली खान पहली पसंद नहीं थे। तीन एक्टर्स ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
'हम तुम' के लिए सैफ अली खान नहीं थे पहली पसंद, आमिर समेत तीन स्टार्स ने रिजेक्ट की थी फिल्म

साल 2004 में सैफ अली खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम था हम तुम। इस फिल्म को सैफ अली खान के करियर की अहम फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म को डायरेक्टर कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान पहली पसंद नहीं थे। सैफ अली खान से पहले तीन एक्टर्स ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया था। 

ऋतिक ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म? 

रेडियो नशा के साथ खास बातचीत के दौरान कुणाल कोहली ने बताया कि इस फिल्म को आमिर खान, ऋतिक रोशन और विवेक ओबरॉय ने रिजेक्ट किया था। कुणाल ने कहा, "पहले हम ऋतिक के पास गए। उन्होंने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, लेकिन मुझे नहीं लगता है मैं ये रोल कर पाउंगा। मैं अभी सही मानसिक स्थिति में नहीं हूं। क्या आप एक दो साल इंतजार कर सकते हैं? पहले मेरी कुछ फिल्में रिलीज हो जाने दीजिए, उसके बाद मैं देखूंगा कि मैं ये कर सकता हूं या नहीं। मुझे पता है कि मेरी आनेवाली कुछ फिल्में फ्लॉप होने वाली हैं। मैं बस अभी एक बुरे फेज में हूं। वो बहुत कंफ्यूज थे। हम देख पा रहे थे कि वो बहाना नहीं बना रहे हैं- वो कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रहे थे। वो इस फिल्म से पहले एक हिट फिल्म चाहते थे।"

आमिर खान ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म?

आमिर खान के बारे में बात करते हुए कुणाल ने बताया कि जब वो आमिर खान के पास स्क्रिप्ट लेकर गए। उस वक्त आमिर खान रीना के साथ ब्रेकअप और डायवोर्स वाले फेज से गुजर रहे थे। आमिर ने उनसे कहा था कि वो सही महसूस नहीं कर रहे हैं। इसलिए वो स्क्रिप्ट सुनेंगे भी नहीं।

सैफ को कैसे मिली थी फिल्म?

आमिर के बाद कुणाल विवेक के पास गए थे। कुणाल ने बताया कि शुरुआत में विवेक ने उन्हें डेट्स दे दी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने कैंसिल कर दिया। वो फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे तो हमने सोचा छोड़ो। कुणाल ने बताया, "इसके बाद आदि (आदित्य चोपड़ा) ने उनसे कहा कि तुम सैफ के बारे में क्यों नहीं सोचते?" इसके बाद फिल्म में सैफ अली खान की कास्टिंग हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।