आशीष बने रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ कोडरमा के नए अध्यक्ष, प्रवीण बनाए गए सचिव
रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की बैठक में रोट्रेक्ट क्लब की स्थापना की गई। अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज जिला अधिकारियों को भेजे गए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष शर्मा ने गौशाला जाकर सेवा...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की बैठक गुरुवार की रात को मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमित कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संगीता शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश जैन उपस्थित थे। रोटरी क्लब पिछले कई वर्षों से विभिन्न प्रभागों में समाज सेवा का कार्य करते आ रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा और अध्यक्ष अमित कुमार के प्रयास से आज रोटरी क्लब ऑफ़ कोडरमा के अंतर्गत रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ कोडरमा की स्थापना हुई। इसमें आशीष शर्मा को संस्थापक अध्यक्ष, प्रवीण जोशी को सचिव तथा प्रदीप कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि रोटरेक्ट क्लब कोडरमा युवा की स्थापना के लिए जो सहमति बनी इसके सारे पेपर डिस्टिक ऑफिशल्स को भेज दिए गए हैं बहुत जल्द ही रोट्रेक्ट क्लब को जिला के द्वारा उनका चार्टर्ड भी प्राप्त होगा। वही असिस्टेंट गवर्नर संगीता तथा पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन ने रोटरी के द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी। रोट्रेक्ट क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि वे अपने सत्र की शुरुआत इस सप्ताह में ही गौशाला जाकर गौमाता की सेवा कर करेंगे। वही सचिव प्रवीण जोशी ने कहा कि रोटरी क्लब के मार्गदर्शन में रोट्रेक्ट क्लब काम करेगी और समाज सेवा के छेत्र में एक विशेष पहचान बनाएगी। मौके पर रोट्रेक्ट क्लब के विजय बजाज, चिंटू अग्रवाल, आयुष जोशी, प्रवीण कुमार रोहित कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।