Illegal Occupation of Grazing Land in Village Tisang Leads to Police Action महिला सहित दो पर चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Occupation of Grazing Land in Village Tisang Leads to Police Action

महिला सहित दो पर चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज

Shamli News - गांव तिसंग में चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में हल्का लेखपाल अकरम अली ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रामपाल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 17 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
महिला सहित दो पर चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज

गांव तिसंग में चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने पर हल्का लेखपाल ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को हल्का लेखपाल अकरम अली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव तिसंग परगना बिडौली स्थित भूमि खसरा संख्या 98 रकबा 2.174 व खसरा संख्या 84 रकबा 0.655 है0 भूमि चारागाह ग्राम सभा के रुप में दर्ज है। खसरा संख्या 98 में 0.4200 है0 भूमि पर रामपाल पुत्र करताराम निवासी निवासी करनाल ने अवैध रुप से फसल बोकर कब्जा किया गया था, वहीं खसरा सं0 84 पर 0.1840 है पर मुनेश पत्नि बालेन्द्र निवासी घन्सैनी मुजफ्फर नगर द्वारा अवैध धान की फसल बोकर कब्जा किया गया है।

लेखपाल ने तहरीर देकर पुलिस से दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।