Prayagraj Officials Await SOP for Public Naming of Food Adulterators मिलावटखोर व्यापारियों की सूची शासन करेगा जारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Officials Await SOP for Public Naming of Food Adulterators

मिलावटखोर व्यापारियों की सूची शासन करेगा जारी

Prayagraj News - प्रयागराज में मिलावट खोरों की तस्वीरें सार्वजनिक करने के लिए अधिकारी शासन की मानक संचालन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। अफसरों को निर्देश दिया गया है कि किसी का नाम सार्वजनिक न करें। सरकार ने कहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 May 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
मिलावटखोर व्यापारियों की सूची शासन करेगा जारी

प्रयागराज। मिलावट खोरों की तस्वीरों को सार्वजनिक करने के मामले में अब जिले के अफसरों को शासन की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का इंतजार है। अफसरों को फिलहाल किसी का नाम भी सार्वजनिक न करने की हिदायत दी गई है। यह कहा गया है कि जिसका नाम घोषित करना होगा वो शासन के निर्देश पर किया जाएगा। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने कहा था कि मिलावट खोरों की तस्वीर जारी की जाएगी। इसे जगह-जगह लगाया जाएगा, जिससे लोग इनके बारे में जान सकें। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल एसओपी का इंतजार चल रहा है कि किसे घोषित किया जाएगा, किसे नहीं।

इसके लिए शासन से निर्देश है कि किसी का नाम नहीं घोषित करना है। इसके लिए शासन जिला स्तर पर जो निर्देश देगा, उसके अनुसार ही काम किया जाएगा। किनका घोषित होगा नाम फिलहाल इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि किसका नाम घोषित किया जाएगा। एक बार में तो तमाम सैंपल निगेटिव आ जाते हैं। क्या पहली बार में निगेटिव आने वाले लोगों का नाम जारी होगा या फिर ऐसे लोगों का जिनकी प्रवृत्ति ऐसी है। जैसे बार-बार मिलावट करने वाले लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। इसमें भी कितने सालों में इसकी सूची तैयार होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।