up top news today 17 may 2025 bird flu operation sindoor tiranga yatra cm yogi weather politics yogi adityanath akhilesh UP Top News Today: 72 सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं, 1090 चौराहे पर होटल-मॉल बनेंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 17 may 2025 bird flu operation sindoor tiranga yatra cm yogi weather politics yogi adityanath akhilesh

UP Top News Today: 72 सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं, 1090 चौराहे पर होटल-मॉल बनेंगे

12 से ज्यादा बड़े पोल्ट्री फार्म से 72 सैंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। लखनऊ में बर्ड फ्लू के कोई भी केस अभी तक सामने नहीं आया है। उधर, एलडीए राजधानी के प्राइम लोकेशन पर लगभग 3300 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं लाएगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: 72 सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं, 1090 चौराहे पर होटल-मॉल बनेंगे

UP Top News Today 17 May 2025: बर्ड फ्लू फैलने की आंशका के बीच राहत की खबर हैं। लखनऊ के मुर्गी पालन केंद्रों से लिए गए ब्लड और सीरम के सैंपल की जांच रिपोर्ट आईवीआरआई बरेली से आ गई। 12 से ज्यादा बड़े पोल्ट्री फार्म से 72 सैंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। लखनऊ में बर्ड फ्लू के कोई भी केस अभी तक सामने नहीं आया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 28 हास्पिटलों को ब्लड सैंपल लेने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी हास्पिटल को किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। रैपिड रिस्पॉन्स टीमें चिनहट, बीकेटी, मलिहाबाद, गोसाईगंज और सरोजनीनगर में लगाई गई है। जहां इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) से निपटने के लिए गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। गोरखपुर, कानपुर जू में बाघ और बाघिन की मौत के बाद लखनऊ चिड़ियाघर सभी जानवर स्वस्थ्य हैं। बाड़े को सेनेटाइज किया गया।

उधर, एलडीए राजधानी के प्राइम लोकेशन पर लगभग 3300 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं लाएगा। इसके तहत 1090 चौराहे पर होटल, मिनी मॉल और ऑफिस कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। वहीं, शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ क्षेत्रफल में रिवर व्यू अपार्टमेंट बनेगा। ये दोनों परियाजनाएं पीपीपी मोड पर विकसित की जाएंगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को रियल एस्टेट सेक्टर के निवेशकों के साथ बैठक में प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 1090 चौराहे पर प्राधिकरण की 5.5 एकड़ भूमि है। इस पर होटल, मिनी मॉल व ऑफिस कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। इसमें लगभग 800 करोड़ रुपये लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट से शहर में पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

कृषि मंत्री के सामने अचानक पलट गई नाव, खनुआ नदी की सफाई के दौरान बाल-बाल बचे लोग

यूपी के देवरिया में शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने अचानक एक नाव पलट गई। उस पर सवार जिन लोगों तैरना आता था वे तो तैरकर नदी से बाहर निकल गए लेकिन करीब आधा दर्जन लोग ऐसे थे जिन्हें तैरना नहीं आता था। ऐसे लोगों को बचाने के लिए कई स्थानीय लोग और मछुआरे नदी में कूद गए। उनकी तत्परता से किसी को कोई नुकसान नहीं होने पाया।

पंछी पेठा के नाम से नकली दुकान चलाने वालों पर एक्शन, पुलिस ने उतरवाए बोर्ड

आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर तोरा चौकी क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से पंछी पेठा के बोर्ड लगा लिए थे। वे ग्राहकों के साथ छल कर रहे थे। पंछी के नाम पर घटिया पेठा बेच रहे थे। इससे पंछी पेठा की साख खराब हो रही थी। फर्म की ओर से पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई थी। ताजगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई जगह से अवैध रूप से लगाए बोर्ड हटवाए।

हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए रिश्तेदार भी कूदा

राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट के एक वकील ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। वकील को बचाने के लिए वकील का एक रिश्तेदार भी नहर में कूद गया। दोनों लापता हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की कई टीमें जुटी हैं। परिवार के लोग बुरी तरह परेशान हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते नाराज होकर वकील ने यह कदम उठाया है।

UP के इस जिले में कुर्क होगा डीआईओएस का दफ्तर, शिक्षक का 14.38 लाख रुपए है बाकी

न्यायालय के आदेश पर बस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। न्यायालय के अमीन की तरफ से चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि 90 दिन में कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 14.38 लाख रुपये का भुगतान नहीं होता है तो कुर्क भवन की नीलामी कर प्राप्त धनराशि शिक्षक के पक्ष में भुगतान कर दी जाएगी।

लखनऊ में नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से भिड़े; करने लगे हाथापाई

लखनऊ के विभूतिखण्ड समिट बिल्डिंग में गुरुवार देर रात फिर नशे में धुत युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर दरोगा उन्हें बिल्डिंग परिसर से बाहर निकालने पहुंचे तो नशे में धुत लोगों ने उनसे अभद्रता की। धक्का मुक्की कर हाथापाई करने लगे। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, वसूले 8-8 लाख; थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र

एम्स गोरखपुर में नौकरी देने के नाम पर तीन लोगों से आठ-आठ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपितों ने विश्वास में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था, जिसे लेकर ज्वाइनिंग के लिए जाने पर ठगी की जानकारी हुई है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए रिश्तेदार भी कूदा

लखनऊ में हाईकोर्ट के एक वकील ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। वकील को बचाने के लिए वकील का एक रिश्तेदार भी नहर में कूद गया। दोनों लापता हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की कई टीमें जुटी हैं। परिवार के लोग बुरी तरह परेशान हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते नाराज होकर वकील ने यह कदम उठाया है।

लखनऊ में नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से भिड़े; करने लगे हाथापाई

लखनऊ के विभूतिखण्ड समिट बिल्डिंग में गुरुवार देर रात फिर नशे में धुत युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर दरोगा उन्हें बिल्डिंग परिसर से बाहर निकालने पहुंचे तो नशे में धुत लोगों ने उनसे अभद्रता की। धक्का मुक्की कर हाथापाई करने लगे। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, वसूले 8-8 लाख; थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र

एम्स गोरखपुर में नौकरी देने के नाम पर तीन लोगों से आठ-आठ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपितों ने विश्वास में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था, जिसे लेकर ज्वाइनिंग के लिए जाने पर ठगी की जानकारी हुई है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

UP के इस जिले में कुर्क होगा डीआईओएस का दफ्तर, शिक्षक का 14.38 लाख रुपए है बाकी

न्यायालय के आदेश पर बस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। न्यायालय के अमीन की तरफ से चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि 90 दिन में कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 14.38 लाख रुपये का भुगतान नहीं होता है तो कुर्क भवन की नीलामी कर प्राप्त धनराशि शिक्षक के पक्ष में भुगतान कर दी जाएगी।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्काउट-गाइड की आई याद, सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच जब युद्ध जैसी स्थिति बन गई तब जिम्मेदारों को स्काउट एवं गाइड की याद आई। लिहाजा अब स्काउट एवं गाइड को भी पूरी तरह से सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से स्काउट एवं गाइड दल के गठन के निर्देश दिए गए हैं।