up weather fire raining from sky in up many cities scorching in heat heatwave imd alert for next 3 days UP Weather: यूपी में आसमान से बरस रही आग, लू में झुलस रहे कई शहर; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup weather fire raining from sky in up many cities scorching in heat heatwave imd alert for next 3 days

UP Weather: यूपी में आसमान से बरस रही आग, लू में झुलस रहे कई शहर; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट

कुशीनगर में शाम को आंधी-पानी के साथ ओले भी गिरे। इस दौरान बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। आंधी में पेड़ की डाल गिरने से दबकर साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया। गोरखपुर हल्के बादल से तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 17 May 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में आसमान से बरस रही आग, लू में झुलस रहे कई शहर; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी के कई शहरों में आसमान से आग बरस रही है। शुक्रवार को मौसम ने दो रूपों में कहर बरपाया। बांदा, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और हमीरपुर लू में झुलसे तो कुशीनगर में आंधी-बारिश से प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बलरामपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हुई है। एक तरफ कुल 12 शहरों में भीषण गर्मी रही तो कई शहरों में बदली के बीच बूंदाबांदी या बौछार पड़ी। बांदा 46. 2 डिग्री तापमान के साथ पूरे देश में सबसे गर्म रहा, जबकि कानपुर (आईएफ) में 45.2, वाराणसी में 45, प्रयागराज में 45.4, हमीरपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। लखनऊ में बादलों की आवाजाही से तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन हीटवेव की चेतावनी दी है।

हीटवेव के बीच पड़ीं बारिश की बूंदें

ब्रज में हीटवेव के बीच चंद सेकंड की बारिश ने लोगों को भिगोया। यहां आगरा का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 19 से 21 मई के बीच बारिश और बादल छाए रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

कुशीनगर में आंधी-पानी के साथ बिजली गिरी

कुशीनगर में शाम को आंधी-पानी के साथ ओले भी गिरे। इस दौरान बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, आंधी में पेड़ की डाल गिरने से दबकर साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया। गोरखपुर हल्के बादल से तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई।

ये भी पढ़ें:बुजुर्गों की सेहत का खास ख्‍याल रखेगी योगी सरकार, 23 एक्‍सपर्ट्स की बनी समिति

बिजली गिरने से किशोरी की मौत

शुक्रवार दोपहर दो बजे आई तेज धूल भरी आंधी के साथ नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में 15 मिनट तक बारिश भी हुई है। बलरामपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हुई है। श्रावस्ती में सिर पर पेड़ की डाल गिरने से महिला गंभीर घायल हो गई है। आंधी बारिश से तापमान दो डिग्री नीचे आ गया। बहराइच में आंधी बारिश से चक्रवात से बिजली पोल, पेड़ उखड़ गए। आधे जिले की बिजली ठप हो गई।