UP Aligarh Minor Boy sent to juvenile home for raping five year old girl father did not take care of him बच्ची से रेप आरोपी नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह, मां के बाद पिता नहीं देते थे ध्यान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Minor Boy sent to juvenile home for raping five year old girl father did not take care of him

बच्ची से रेप आरोपी नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह, मां के बाद पिता नहीं देते थे ध्यान

यूपी के अतरौली में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को शुक्रवार को पुलिस ने आगरा के बाल सुधार गृह भेज दिया। यह घटना गुरु‌वार को हुई थी।

Srishti Kunj संवाददाता, अतरौलीSat, 17 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
बच्ची से रेप आरोपी नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह, मां के बाद पिता नहीं देते थे ध्यान

यूपी के अतरौली में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को शुक्रवार को पुलिस ने आगरा के बाल सुधार गृह भेज दिया। यह घटना गुरु‌वार को हुई थी। गांव निवासी बच्ची दोपहर साढ़े 12 बजे खेत से घर की तरफ आ रही थी। तभी गांव का बाल अपचारी उसे बाइक पर बिठाकर खेतों में ले गया। वहां दुष्कर्म किया। गुप्तांगों से से खून आने आने पर आरोपी उसे गंभीर हालत में रास्ते में छोड़कर भाग गया।

बच्ची के दादा ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि जब आरोपी के घर उसके पिता से शिकायत करने गए तो पिता ने जान से मारने की धमकी दी। अतरौली इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने बताया कि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वह सातवीं का छात्र है।

ये भी पढ़ें:UP के इस जिले में कुर्क होगा डीआईओएस का दफ्तर, शिक्षक का 14.38 लाख रुपए है बाकी

अतरौली की घटना ने किया समाज को शर्मसार

गुरुवार को अतरौली के एक गांव में हुई घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोर की मां नहीं है। पिता उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। इसलिए वो आवारा होता गया। फिलहाल पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेजा है। ये केवल एक उदाहरण है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां किशोरों ने अपराध किया। सवाल है कि आखिर ये घटनाएं क्यों हो रही है।

पहले भी हुई हैं इस तरह की घटनाएं

- 27 जून 2024 की शाम को इगलास क्षेत्र के एक गांव में बालिका घर से बाहर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला किशोर उसे खींचकर अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

- जून 2023 में 11 माह की मासूम के साथ 12 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया था। बच्ची घर के बाहर थी। किशोर मासूम बच्ची को अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम दिया। जब वह बच्ची को वापस छोड़कर गया तो रक्तस्राव हो रहा था।