Volunteers of 38th National Games Demand Payment After Working Without Compensation वॉलंटियर्स को नहीं मिला मेहनताना, सिटी मजिस्ट्रेट से मिले , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsVolunteers of 38th National Games Demand Payment After Working Without Compensation

वॉलंटियर्स को नहीं मिला मेहनताना, सिटी मजिस्ट्रेट से मिले

हल्द्वानी में 38वें नेशनल गेम्स के वॉलंटियर्स ने मेहनताना न मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रति शिफ्ट 1000 रुपये का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 17 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
वॉलंटियर्स को नहीं मिला मेहनताना, सिटी मजिस्ट्रेट से मिले

हल्द्वानी। 38वें नेशनल गेम्स में वॉलंटियर के तौर पर कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं ने मेहनताना नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने शुक्रवार को इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। उन्होंने मेहनताना दिए जाने की मांग की। एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा भूमिका वर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि उत्तराखंड स्पोर्ट्स डायरेक्टरेट की ओर से प्राप्त ईमेल के आधार पर उन्होंने और एमबीपीजी कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं के साथ वॉलंटियर के रूप में कार्य किया। हल्द्वानी और भीमताल के होटलों में एक से दो शिफ्टों में काम किया, जिसके लिए प्रति शिफ्ट 1000 रुपये देने का वादा किया गया था।

यह आज तक नहीं मिल पाया। उन्होंने जल्द मेहनताना दिए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।