Postmortem Report Complicates Case of Student s Death Hanging Confirmed पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझी छात्रा की मौत, प्रेमी समेत दो पर गैर इरादतन हत्या का केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPostmortem Report Complicates Case of Student s Death Hanging Confirmed

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझी छात्रा की मौत, प्रेमी समेत दो पर गैर इरादतन हत्या का केस

Amroha News - छात्रा की मौत का मामला उलझा हुआ है, जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हैंगिंग को मौत का कारण बताया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 17 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझी छात्रा की मौत, प्रेमी समेत दो पर गैर इरादतन हत्या का केस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने छात्रा की मौत का मामला उलझा दिया है। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप के बीच रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रेमी समेत उसके दोस्त पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अब मुकदमा आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में तरमीम करने की राय अभियोजन से ली जा रही है। पुलिस ने छात्रा के घर से दुपट्टा भी बरामद कर लिया है, बताया जा रहा है इसी दुपट्टे से छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी है। जानकारी के मुताबिक नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक में गांव में शुक्रवार दोपहर एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

परिजनों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन शुरुआत से ही मौत का मामला उलझा हुआ लग रहा था। गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर चर्चाओं के बीच पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एएसपी-सीओ ने मौका मुआयना करने के बाद तनाव देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती करा दी थी। इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के रहने वाले लक्की व शिवम् के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन शाम में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने छात्रा की मौत में पुलिस को कश्मकश में डाल दिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। छात्रा की मौत दम घुटने से हुई है। घर से दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया है। मामले में अभियोजन से मिलने वाली राय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।