हसनपुर में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, छह से अधिक घायल
Amroha News - काशीराम कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। 14 मई को शुरू हुई यह रंजिश शुक्रवार शाम फिर भड़क गई।...

नगर की काशीराम कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। काफी देर तक लाठी डंडे चले। मारपीट में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 14 मई की शाम दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में तहरीर दी गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार शाम दोनों पक्षों के बीच फिर जमकर मारपीट हुई, जिसमें गोपाल व उसकी मां फूलवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
पांच अन्य लोग भी मारपीट में घायल हुए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गोपाल की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।