मेडिकल स्टोर में मिली नशीली दवाइयां, मुकदमा दर्ज
ड्रग्स विभाग ने शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जहाँ अवैध रूप से नशीली दवाइयाँ बेची जा रही थीं। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर के स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ड्रग इंस्पेक्टर...

ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नारकोटिक्स दवाइयां बेचने की शिकायत पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। इस दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई थी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीते शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने टीम के साथ गंगनहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि तेल्लीवाला गुर्जर में भारत मेडिकल स्टोर पर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां रखी हुई है। ड्रग्स विभाग और गंगनहर पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीली की दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए है।
एनटीएफ यूनिट के एसआई रणजीत तोमर की तहरीर पर मेडिकल स्टोर स्वामी मौ. हसन पुत्र खालिद, निवासी तेल्लीवाला पाडली गुर्जर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।