JEE Advanced 2025 : जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, जूते बैन, जानें ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट समेत अहम नियम
JEE Advanced 2025 Dress Code: जेईई एडवांस्ड छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर आने को कहा गया है। जूते प्रतिबंधित हैं।

JEE Advanced 2025 Dress Code: आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड कल रविवार को देश भर में 222 शहरों में आयोजित होगी। एग्जाम ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। इस बार आईआईटी कानपुर परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जेईई एडवांस्ड आंसर शीट, रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जाएगी। आंसर-की 26 मई सुबह 10 बजे जारी की जायेगी। रिजल्ट दो जून को जारी होगा।
छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर आने को कहा गया है। सभी छात्रों को पेपर-1 के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। जबकि पेपर-2 के लिए दोपहर एक बजे छात्र रिपोर्ट करेंगे। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, पेन, पेंसिल लाने की अनुमति दी गयी है। परीक्षा हॉल में घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने होगा। सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गयी है। इस वर्ष दो पेज का एडमिट कार्ड दिया गया। पहले पेज में छात्रों का एडमिट कार्ड और दिशा-निर्देश दिये गये हैं। साथ दिये गये डिक्लेरेशन पर छात्रों को स्वयं एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे।
JEE Advanced 2024: यहां जानें जेईई एडवांस्ड ड्रेस कोड व अन्य नियम
- जेईई एडवांस्ड देने जा रहे परीक्षार्थी जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर आएंगे। साधारण घड़ी पहनने की अनुमति दी गयी है। अंगूठी, रिंग, ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज, झुमके, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े जैसी कोई चीज पहन कर नहीं आना है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है।
- लड़कों को ऐसी पेंट या शर्ट पहननी होगी जिसमें कम से कम जेब हों।
- लड़कियां दुपट्टा वाले कपड़े पहनने से बचें। सिंपल कुर्ती या जीन्स/ प्लाजो / लेंगिंग पनें।
- सुबह 7 बजे एग्जाम सेंटर खुल जाएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर-एक के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
- छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैध आइडी प्रूफ लेकर आने को कहा गया है। एडमिट कार्ड में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं है। आइडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, स्कूल/कॉलेज/संस्थान आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड में से कुछ भी अभ्यर्थियों रखना होगा।
- अपने साथ पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ला सकते हैं।