gujarat high court driver recruitment 2025 sarkari naukri govt jobs 12वीं पास के लिए हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, कम से कम 162 सेमी हो लंबाई, आवेदन शुरू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़gujarat high court driver recruitment 2025 sarkari naukri govt jobs

12वीं पास के लिए हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, कम से कम 162 सेमी हो लंबाई, आवेदन शुरू

गुजरात उच्च न्यायालय में नौकरी का सुनहरा मौका है। गुजरात उच्च न्यायालय ने गुजरात उच्च न्यायालय के स्वामित्व वाली जिला अदालतों में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
12वीं पास के लिए हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, कम से कम 162 सेमी हो लंबाई, आवेदन शुरू

Gujarat High Court Driver Recruitment : गुजरात उच्च न्यायालय में नौकरी का सुनहरा मौका है। गुजरात उच्च न्यायालय ने गुजरात उच्च न्यायालय के स्वामित्व वाली जिला अदालतों में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 16-5-2025 है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 06-06-2025 है।

आधिकारिक वेबसाइट- https://hc-ojas.gujarat.gov.in, https://gujarathighcourt.nic.in

पदों का विवरण- इस भर्ती अभियान के तहत कुल 86 पदों को भरा जाएगा।

वर्ग कुल महिला आरक्षित

सामान्य 64 8

अनुसूचित जाति 4 0

अनुसूचित जनजाति 5 1

एसईबीसी 12 0

ईडब्ल्यूएस 1 0

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 3 वर्ष पूर्व जारी किया गया वैध हल्का और / या भारी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। वाहन मैकेनिक में कुशल उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। बेसिक कंप्यूटर ज्ञान होना भी आवश्यक है।

शारीरिक मानक

अभ्यर्थी का प्रकार न्यूनतम ऊंचाई चेस्ट

पुरुष ( सामान्य) 162 सेमी न्यूनतम 84 सेमी

पुरुष ( एसटी) 158 सेमी न्यूनतम 84 सेमी

महिला ( सामान्य) 158 सेमी -

महिला ( एसटी) 155 सेमी -

आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ एसईबीसी/ ईडब्ल्यूएस ( गुजरात), राज्य सरकार के कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

सैलरी-19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक।

चयन प्रक्रिया- सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा। उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट होगा।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

  1. सबसे पहले https://hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।​​​​
  2. RC/ 1434/2025 ( ड्राइवर) के लिए वर्तमान विज्ञापन के अंतर्गत “ ऑनलाइन आवेदन करें ” पर क्लिक करें ।
  3. अपनी डिटेल्स दर्ज करें।​​
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ई -पे के माध्यम से करें।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपना आवेदन पत्र और भुगतान रसीद सुरक्षित रखें और प्रिंट करें।

ये भी पढ़ें:यूपी की इस यूनिवर्सिटी में JEE Main से बीटेक आवेदन 22 मई से
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|