Review Meeting at Maganpur Panchayat Progress of MNREGA Schemes Discussed बैठक में मनरेगा योजनाओं के प्रगति हुई समीक्षा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsReview Meeting at Maganpur Panchayat Progress of MNREGA Schemes Discussed

बैठक में मनरेगा योजनाओं के प्रगति हुई समीक्षा

गोला में मगनपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया नुरुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीडीओ, बीपीओ और अन्य अधिकारियों ने मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में मनरेगा योजनाओं के प्रगति हुई समीक्षा

गोला, निज प्रतिनिधि। मगनपुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया नुरुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद महतो, एमओ मनोज कुमार, उपमुखिया अकबर अंसार व अन्य शामिल थे। इस दौरान विभिन्न गांवों मनरेगा योजना से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने पंचायत सचिवालय में संधारित विभिन्न पंजियों व अभिलेखों का निरीक्षण किया और यहां की गई कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद अधिकारियों ने कूप निर्माण, बागवानी व अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया और लाभुकों को निर्देश दिया।

साथ ही अबुआ आवास व पीएम आवास योजना का निरीक्षण करते हुए लाभुकों को आवास का निर्माण जल्द पूरा करने को कहा गया। मौके पर महेश्वर महतो, अनीस अनवर व सभी अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।