डीटीओ ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
जयनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा बैठक में डीटीओ विजय कुमार सोनी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, दवा आपूर्ति और स्वच्छता पर संतोष व्यक्त किया और...

जयनगर निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर शुक्रवार को डीटीओ विजय कुमार सोनी ने समीक्षा बैठक की। साथ ही निरीक्षण किया। इस दौरान डीटीओ ने अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्था का व्यवस्थित मूल्यांकन किया और ओपीडी,केबिन रूम, टीकाकरण कक्ष,ओटी, लैब मेडिकल स्टोर,स्टोर रूम, सम्मेलन कक्ष, आयुष्मान वार्ड,महिला शिशु वार्ड और उपलब्ध बिस्तरों की संख्या,ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली और रजिस्टर मिलान की जांच की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, दवा आपूर्ति, स्वच्छता और कर्मियों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे उत्तम और अनुकरणीय व्यवस्था बताया। उन्होंने कहा कि जयनगर ने प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर मिसाल पेश की है।
साथ ही कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशसनीय कार्य हो रहा है, जिसे अन्य क्षेत्रों के लिए आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। मौके पर बीडीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश राम, शैलेंद्र तिवारी, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।