आगरा की किशोरी से फिरोजाबाद में छेड़छाड़, मां को मरवाने की धमकी
Firozabad News - फिरोजाबाद के एक युवक ने आगरा की किशोरी को उसकी मौसी की नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी की मां के पहुंचने पर युवक ने धमकी दी कि उसके संबंधियों से उसे नुकसान पहुंचाया...

परिवार की आर्थिक तंगी का फायदा उठाते हुए फिरोजाबाद के युवक ने आगरा की किशोरी को उसकी मौसी की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। युवक ने कोटला चुंगी स्थित अपने दफ्तर पर आगरा की एक किशोरी को बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीछा करते हुए किशोरी की मां पहुंची तो किसी तरह किशोरी को बचाया। युवक ने अपने संबंध बदमाशों से बताते हुए कहा कि उसके अंकल जेल के अंदर से ही मरवा देंगे। मामला आगरा के बिचपुरी निवासी एक महिला एवं उसकी बेटी से जुड़ा है। महिला का कहना है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ में फिरोजाबाद का हिमांशु नाम का युवक फोन पर बात करता रहता है।
12 मई सोमवार की शाम हिमांशु ने किशोरी को कोटला चुंगी स्थित दफ्तर पर बुलाया तथा उसको अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।