Yuvika Chaudhary Dismiss Rumours Of Their Conflict Says He Cut The Umbilical Cord प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं- डिलीवरी के दौरान उन्होंने मेरी..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYuvika Chaudhary Dismiss Rumours Of Their Conflict Says He Cut The Umbilical Cord

प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं- डिलीवरी के दौरान उन्होंने मेरी...

युविका चौधरी ने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बताया कि उनके और प्रिंस के अनबन की खबरें गलत हैं और अस्पताल में डिलीवरी के दौरान वह उनके साथ थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं- डिलीवरी के दौरान उन्होंने मेरी...

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के तलाक की खबरें कुछ दिनों पहले काफी सुर्खियों में थी। ऐसा कहा जा रहा था कि युविका की डिलीवरी के दौरान भी प्रिंस उनके साथ नहीं थे। लेकिन अब युविका ने क्लीयर किया कि ऐसा नहीं है। युविका ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में प्रिंस, उनके साथ थे और इस दौरान प्रिंस काफी घबरा भी गए थे।

प्रिंस ने कट किया अम्बिलिकल कॉर्ड

दरअसल, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में युविका ने कहा, 'प्रिंस मेरे साथ थे डिलीवरी के दौरान। इन अफवाहों पर विश्वास ना करें। प्रिंस तो हमारे बच्चे के जन्म का वीडियो बना रहे थे। मैं हमेशा से चाहती थी कि वह डिलीवरी रूम में रहे मेरे साथ जब हमारा बेबी आने वाला हो। मैं चाहती थी कि प्रिंस देखे कि कैसे एक बच्चे का जन्म होता है। मैं चाहती थी कि वह देखे कि एक जिंदगी बाहर कैसे आती है और वह अम्बिलिकल कॉर्ड अपने हाथ से काटे।'

युविका ने कहा, 'हां प्रिंस ने अम्बिलिकल कॉर्ड कट किया और वीडियो भी बनाया। वह कांप रहा था। उसने बोला मुझसे नहीं हो पाएगा। मैंने कहा कि तुम्हें करना होगा। वह काफी स्ट्रॉन्ग है और उसने पूरा सी सेक्शन प्रोसेस देखा। लेकिन वह नर्वस भी था। वह अचानक से पिता बन गया था। एक लड़के से पिता बनने के बाद उसके अंदर अलग बदलाव आ गए। हालांकि ये बदलाव काफी खूबसूरत था।'

डिलीवरी के दौरान युविका ने गाया गाना

युविका ने इस दौरान यह भी बताया था कि वह डिलीवरी के दौरान भगवान का गीत गा रही थीं। उन्होंने कहा, 'मैं खुशी के साथ गाना गा रही थी कि कौन कहते हैं भगवान आते नहीं। मुझे पता था मेरा ओपरेशन हो रहा है। मुझे पता था कि अभी पहली लेयर कट हुई है और अब दूसरी। मुझे सब महसूस हो रहा था। मेरी आधी बॉडी बिल्कुल नम्ब थी। जैसे ही मैंने बेटी के रोने की आवाज सुनी, मैंने कहा बधाई हो।'

ये भी पढ़ें:रोडीज कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

युविका ने फिर बताया कि जैसे ही प्रिंस ने बेटी को देखा तो वह कांपने लगा मैंने कहा बेबी दिखाओ। वह खुशी में पागल हो गया था, वो काफी फनी था। वह बोल रहा था कितनी क्यूट है। मैं सब भूल हई थी उस वक्त और प्रिंस ने मुझे किस किया। प्रिंस ने मुझे कहा थैंक्यू बेबी मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। तो जो अफवाह है कि वह हमारे साथ नहीं था तो ये गलत है। यह हमारे लिए स्पेशल मोमेंट था। वहां से एक नई लाइफ शुरू हुई हमारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।