उनको तुम्हारी शक्ल...विराट-राहुल वैद्य मामले पर अभिषेक मल्हान ने किया रिएक्ट, बोले- मोदी जी ने भी मुझे ब्लॉक किया...
राहुल ने विराट और उनके फैंस तक को जोकर कहा। इस बात को लेकर वो काफी ट्रोल भी किए गए। ऐसे में अब 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है।

बॉलीवुड सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली संग विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों राहुल ने विराट की तरफ से उन्हें ब्लॉक करने को लेकर वीडियो पोस्ट करते क्रिकेटर पर निशाना साधते हुए कहा था कि गूगल की एल्गोरिदम की वजह से वो ब्लॉक हुए होंगे। यही नहीं राहुल ने विराट और उनके फैंस तक को जोकर कहा। इस बात को लेकर वो काफी ट्रोल भी किए गए। ऐसे में अब 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है।
राहुल को लेकर बोले अभिषेक
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान को हाल ही में 'बैटलग्राउंड' में देखा गया था। ऐसे में अब उन्होंने विराट कोहली और राहुल वैद्य के बीच हाल ही में हुए विवाद पर अपनी बात रखी है। अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में वो मल्हान, राहुल का वीडियो देखते नजर आ रहे हैं, जिसमें वो अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर विराट कोहली पर कटाक्ष करते दिखे। अभिषेक कहते हैं, 'सबसे पहले राहुल भाई, विराट कोहली को तो पता ही नहीं है कि आप इग्जिस्ट भी करते हैं। अगर उन्हें पता भी है, तो उनके पास इतना समय नहीं है कि वो आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर देंगे... मैं राहुल भाई का वीडियो देख रहा हूं, वो एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर रहे थे और कह रहे थे 'सारी उम्र मैं जोकर बन रहा हूं' भाई आपको ध्यान की क्या जरूरत है, गाने गाओ यार, विराट कोहली से बात कर रहे हो भाई।'
विराट से पूछें कि उन्होंने उन्हें क्यों ब्लॉक किया
अभिषेक आगे राहुल के एयरपोर्ट वाले वीडियो के बारे में बात करते नजर आए। वो कहते हैं, 'मैंने एयरपोर्ट पर राहुल का वीडियो देखा, जिसमें वह पैपराजी से कहते हैं कि विराट से पूछो कि उन्होंने उन्हें क्यों ब्लॉक किया। अरे भाई कर दिया नहीं पसंद आई तुम्हारी शक्ल, अब बताओ मतलब कुछ भी यार। राहुल भाई आप बहुत अच्छा गाना गाते हैं, आपको अपनी सिंगिंग पर ध्यान देना चाहिए। मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन आपको किसी को बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए।'
मोदी जी ने मुझे ब्लॉक किया...
अभिषेक वीडियो के आखिरी में कहते हैं, 'तकनीकी गड़बड़ी मेरे साथ भी हुई है, जहां मुझे बताया गया कि मोदी जी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, लेकिन वह ऐसा क्यों करेंगे, उनके पास मुझे ब्लॉक करने का समय नहीं है। कृपया मुझ पर विश्वास करें यह एक गड़बड़ी थी जो आपके साथ हुई थी। विराट कोहली के पास इतना समय नहीं है कि वो तुम्हें ढूंढेगा और ब्लॉक करेगा। कॉमन सेंस है भाई, थोड़ा रियल लाइफ में आओ भाई।' फुकरा इंसान का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।