Yuzvendra Chahal Rumored GF RJ Mahvash Reveals What She Wants To Steal From Him युजवेंद्र चहल से ये चीजें चुराना चाहती हैं आरजे महवश, कहा- वह हमेशा लोगों के लिए..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYuzvendra Chahal Rumored GF RJ Mahvash Reveals What She Wants To Steal From Him

युजवेंद्र चहल से ये चीजें चुराना चाहती हैं आरजे महवश, कहा- वह हमेशा लोगों के लिए...

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की जोड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ओपनली एक-दूसरे को लेकर बात करते हैं और सोशल मीडिया पर भी फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल से ये चीजें चुराना चाहती हैं आरजे महवश, कहा- वह हमेशा लोगों के लिए...

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में है। महवश जल्द ही वेब सीरीज प्यार, पैसा प्रॉफिट के जरिए एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। इस शो का वह खूब प्रमोशन कर रही हैं और इस दैरान वह पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात कर रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महवश से पूछा गया कि ऐसी कौनसी चीज होगी जिसे वह युजवेंद्र से चोरी करना चाहेंगी।

क्या बोलीं महवश

इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए महवश बोलती हैं मैं उनका हम्बल और अच्छा नेचर लेना तहूंगी। वह काफी केयरिंग इंसान हैं और हमेशा अपने लोगों के लिए अवेलेबल होते हैं तो मैं इनका ये नेचर चोरी करना चाहूंगी।

खुद को बताया प्यार में बेवकूफ

बता दें कि इससे पहले महवश ने खुद को प्यार में बेवकूफ बताया था। महवश ने कहा था कि वैसे तो उनके स्टैंडर्ड काफी हाई होते हैं, किसी से मिलने से पहले, लेकिन जैसे ही वह किसी को जानने लगती हैं तो वो स्टैंडर्ड गिरने लगता है।

वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में महवश ने कहा था कि वह तब ही किसी को डेट करेंगी जब वह शादी करना चाहेंगी। उन्होंने खुद को फिल्म धूम के अली किरदार से कम्पेयर करते हुए कहा कि वह जैसे ही रिलेशन के बारे में सोचती हैं तो सीधा शादी और बच्चों के बारे में सोचती हैं।

ये भी पढ़ें:प्यार के मामले में मैं बुद्धू हूं… चहल से लिंकअप के बीच रिलेशनशिप पर बोलीं महवश

बता दें कि महवश, चहल के साथ ओपनली अब पब्लिक आउटिंग करती रहती हैं। वह आईपीएल में भी उनके हर मैच को सपोर्ट करती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह चहल को लेकर पोस्ट करती रहती हैं जिससे दोनों के रिलेशन की खबरें आती हैं। हालांकि चहल ने रिलेशनशिप की खबरों को हमेशा गलत बताया है और कहा कि वे दोनों सिर्फ दोस्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।