Yoga Camp Organized for Students at PS Dasila Memorial College बागेश्वर में योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में बताया, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsYoga Camp Organized for Students at PS Dasila Memorial College

बागेश्वर में योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में बताया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला स्मारक राजकीय इंटर कालेज देवतोली में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि योगाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 17 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर में योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में बताया

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जनपद बागेश्वर के सौजन्य से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय (आयुष विंग), खाती गांव की आयुष फार्मेसी अधिकारी प्रेम लता द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला स्मारक राजकीय इंटर कालेज देवतोली में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां विद्यार्थियों को प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, मयुरासन, सूर्य नमस्कार कपालभाति, दण्डासन वज्रासन, पद्मासन, ताड़ासन, भुजंगासन, धनुरासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, सुप्त वज्रासन, सुप्त पवनमुक्तासन एवं अन्य व्यायाम के बारे में जानकारी प्रदान की। योग शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि एवं योगाचार्य श्री सुरेश रावत जी (पूर्व ग्राम प्रधान), रावत सेरा ने विद्यार्थियों को योग सिखाया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली के शिक्षक कुंदन रावत, आनंद रावत, गणेश सिंह अधीकारी, धारा वल्लभ सुयाल एवं अन्य समस्त शिक्षकगण व सहकर्मियो तथा हरीश सिंह डसीला, गोकुल नगरकोटी द्वारा योग शिविर में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।