हिमाचल प्रदेश : बैंक का सर्वर हैक कर 11 करोड़ उड़ाए
शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक से 11 करोड़ रुपये चोरी कर लिए गए।

शिमला, एजेंसी। जालसाजों ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर 11 करोड़ रुपये उड़ा लिए। जालसाजों ने सर्वर हैक करने के लिए एक ग्राहक के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह पैसा 20 खातों में स्थानांतरित किया गया। यह लेनदेन 11-12 मई को किया गया था। लेकिन 13 मई को छुट्टी होने के कारण यह मामला 14 मई को सामने आया, जब बैंक अधिकारियों को भारतीय रिजर्व बैंक की लेनदेन रिपोर्ट मिली। बैंक अधिकारियों ने कहा कि शिमला सदर पुलिस स्टेशन में तुरंत शिकायत दर्ज की गई। जालसाजों ने एक ग्राहक के मोबाइल फोन एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वर को हैक किया, जिसका चंबा जिले में बैंक की हटली शाखा में खाता है।
मामला पुलिस की साइबर अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक (साइबर अपराध) मोहित चावला ने कहा कि जांच चल रही है और साइबर सुरक्षा मामलों पर कार्रवाई करने वाली नोडल एजेंसी सीईआरटी-इन की एक टीम शनिवार को शिमला पहुंचकर जांच में शामिल होगी। विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बैंक की सुरक्षा में सेंध कैसे लगी। बैंक अधिकारियों ने दावा किया कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है और सभी फंड लेनदेन रोक दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।