शहीद संकल्प शुक्ला पार्क में बच्चों के लिए समर कैंप आज से
रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित शहीद संकल्प शुक्ला पार्क में बच्चों के लिए समर कैंप 19 से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 5 से 12 साल के बच्चे भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं में चित्रांकन, नृत्य,...

रांची, वरीय संवाददाता। मोरहाबादी मैदान स्थित शहीद संकल्प शुक्ला पार्क में रविवार से 25 मई तक बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। रांची नगर निगम की देखरेख में संचालित दादा-दादी पार्क के व्यवस्थापक सैंकी कुमार ने बताया कि आठ दिन तक चलने वाले कैंप में पांच से 12 साल की आयु वर्ग के बच्चे व किशोर शामिल होंगे। निर्धारित तिथि तक हर दिन शाम चार से छह बजे तक प्रतियोगिता होगी। इसकी शुरुआत चित्रांकन प्रतियोगिता से होगी। 19 मई को वाटर कलर पेंटिंग, 20 को नृत्य, 21 को गीत, 22 को स्टोरी टेलिंग, 23 को पौधरोपण, 24 को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एवं 25 मई को मोमबत्ती बनाओ प्रतियोगिता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।