हुसैनाबाद में वज्रपात से युवक की मौत, चौकीदार सहित तीन घायल
हुसैनाबाद के जमुआ पंचायत में तेज आंधी और वर्षा के दौरान वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे, जब यह घटना हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती...

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के माधे-कचहरी गांव के पास शनिवार की शाम में तेज आंधी और वर्षा के साथ हुए वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक तेज आंधी के साथ वर्षा होने पर चारों लोग के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी क्रम में घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद तत्काल गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश चंद्रवंशी को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया,जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच में उसे घोषित किया। घायल चौकीदार 57 वर्षीय रामाशीष पासवान, 22 वर्षीय रवींद्र कुमार और 17 वर्षीय बादल कुमार का इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है।
हुसैनाबाद थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। जमुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता रवि यादव अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सहयोग दिया। पूर्व मुखिया ने बताया कि घायलों का अभी इलाज चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।