Tragic Collision on Rewari-Narnaul Highway Delhi Cop Dies 12 Injured बस-कैंटर की भिड़ंत में पुलिसकर्मी की मौत, 12 लोग घायल , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Collision on Rewari-Narnaul Highway Delhi Cop Dies 12 Injured

बस-कैंटर की भिड़ंत में पुलिसकर्मी की मौत, 12 लोग घायल

रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर एक प्राइवेट बस और कैंटर की टक्कर में दिल्ली पुलिस के सिपाही अतुल यादव की मौत हो गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कैंटर चालक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
बस-कैंटर की भिड़ंत में पुलिसकर्मी की मौत, 12 लोग घायल

रेवाड़ी। रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव माजरा बस स्टैंड के पास बीती देर रात को प्राइवेट बस और कैंटर की भिंड़त में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की जहां मौत हो गई, वहीं 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मौके पर कैंटर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दिल्ली पुलिस में तैनात राजस्थान के हुडिया जैतपुर निवासी सिपाही अतुल यादव रेवाड़ी से अपने गांव जाने के लिए बीती रात प्राइवेट बस में सवार हुआ था। यह बस जब रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव माजरा के पास सवारियों को उतारने के लिए रूकी तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया। इस टक्कर में सिपाही अतुल यादव की मौत हो गई और एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले कि टक्कर मारकर आरोपी चालक फरार हो जाता, लोगों ने उसे पकड़ लिया और मौके पर पहुंची कुंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। सभी घायलों को ट्रॉामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस बस में सवार गांव अटेली की नीलम ने कहा कि वह अपने पति जयदीप कौशिक के साथ सफर कर रही थी। इस टक्कर में वह और उसके पति भी घायल हुए हैं। कैंटर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हादसे में कैंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी शिकायत पर ही एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि सिपाही अतुल की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उनका एक साल का एक बेटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।