चुनावी दक्षता को बढ़ाने गुमला से दिल्ली रवाना हुई प्रशिक्षुओं की टीम
गुमला जिले के वालंटियर्स, बीएजी, बीएलओ और मास्टर्स की टीम नई दिल्ली में चुनावी प्रशिक्षण के लिए रवाना हुई। यह कार्यक्रम 19-20 मई को आईआईआई डीईएम में होगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रबंधन, ईवीएम-वीवीपैट...

गुमला, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सशक्त और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से गुमला जिले से चयनित वालंटियर्स, बीएजी ,बीएलओ और मास्टर्स की टीम प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली रवाना हुई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 और 20 मई को (आईआईआई डीईएम) नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को निर्वाचन प्रबंधन, ईवीएम-वीवीपैट संचालन, मतदाता जागरूकता,सुचारू मतदान व्यवस्था और चुनावी आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं की गहन जानकारी दी जाएगी। गुमला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनावी प्रशिक्षण केवल तकनीकी दक्षता का अभ्यास नहीं,बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने टीम से अपेक्षा जताई कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को जिले में बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए लागू करेंगे।उपायुक्त ने यह भी कहा कि गुमला जिला, जो भौगोलिक दृष्टि से जटिल और जनजातीय आबादी वाला क्षेत्र है। वहां चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इस दिशा में प्रशिक्षित कार्मिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। मौके पर डीडीसी सहित निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी और अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।