Woman Shot Dead in Chhatarpur Land Dispute Suspected छतरपुर में घर बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsWoman Shot Dead in Chhatarpur Land Dispute Suspected

छतरपुर में घर बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या

छतरपुर के बाघमारा गांव में एक महिला, विमला देवी, को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया है। मृतका के पति ने घटना के समय गोली चलने की आवाज सुनी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 18 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
छतरपुर में घर बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या

छतरपुर(पलामू), प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कवल पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव के बोहला टोला में शुक्रवार की मध्य रात में घर के बाहर सो रही महिला को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी है। मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। करीब 50 वर्षीया की पहचान विमला देवी के रूप में की गई है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में गोतिया के लोगों ने ही हत्या की है। विमला देवी गोतिया में सबसे ज्यादा जमीन पर काबीज थी।

गोतिया के लोगों का कहना था कि जमीन का फैसला, इसी महिला के कारण नहीं हो पा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ मृतका के पति हरि भुईया ने कहा कि रात में दोनों पति-पत्नी घर के बाहर अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। इसी क्रम में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। चारपाई से उठकर खड़ा होने पर पाया कि पत्नी के सिर से खून बह रहा था। आसपास नजर दौड़ाने पर तीन लोग भागते हुए नजर आए लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें नहीं पहचान पाया। घटना के बाद गांव में दहशत बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।